Quantcast
Channel: 2024 Archives - SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2665

छत्तीसगढ़ पी.पी.टी. 2024 (CG PPT 2024): आवेदन पत्र, परीक्षा का प्रारूप

$
0
0

CG PPT 2024CG PPT 2024 काउन्सलिंग प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। यह परीक्षा को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) बोर्ड द्वारा आयोजित कराया जाता है | यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसके द्वारा छात्रों को विभिन्न पॉलिटेक्निक कोर्स में प्रवेश दिया जाता है | छत्तीसगढ़ के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. परीक्षा के द्वारा ही दिया जाएगा।

CG PPT स्कोर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न पॉलिटेक्निक कॉलेज में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान कराया जाएगा । इस लेख के द्वारा छात्र CG PPT 2024 (छत्तीसगढ़ पी. पी. टी.) परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

CG PPT 2024 अधिसूचना – काउन्सलिंग आरम्भ

newiconCG PPT 2024 काउन्सलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त 2024 से आरम्भ कर दी गयी है । अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

Get latest news & updates about CG PPT 2024 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

CG PPT 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Exam Dates)

यहाँ पर छत्तीसगढ़ पी. पी. टी. 2024 की तिथियाँ (CG PPT Exam Dates) दी गयी हैं:

कार्यक्रम
तिथियाँ 2024
आवेदन पत्र आरम्भ 4 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रिल 2024
आवेदन पत्र में सुधार 8 – 10 अप्रिल 2024
प्रवेश पत्र उपलब्ध 18 जून 2024
परीक्षा तिथि 23 जून 2024
उत्तर कुंजी की घोषणा 5 जुलाई 2024
उत्तर कुंजी दावा आपत्ति की अंतिम तिथि 11 जुलाई 2024
परीक्षा फल तथा मेरिट सूची जारी 27 जुलाई 2024
अंतिम उतर कुंजी जारी 27 जुलाई 2024
काउंसलिंग आरम्भ 12 अगस्त 2024

CG PPT आवेदन पत्र 2024 (Application Form)

  • CG PPT 2024 आवेदन पत्र (CG PPT Application Form) ऑनलाइन माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं |
  • आवेदन पत्र 4 मार्च 2024 से मिलने आरम्भ हो सकते है ।
  • आवेदन पत्र में सभी विवरण सावधानी पूर्वक भरें |
  • आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक भरने के बाद एक पंजीकरण ID उत्पन्न होगी |
  • ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम द्वारा शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, छात्र आवेदन पत्र की प्रिंट कॉपी अपने पास जरुर रखें |

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य छात्रों को 200/- रु. आवेदन शुल्क देना होगा |
  • OBC छात्रों को 150/- रु. तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए 100/- रु. आवदेन शुल्क का भुगतान करना होगा |
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी से कोई आवेदन शुल्क नही लिया जाएगा।
  • आवदेन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड , नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है |
Check Here – CG PPT आवेदन पत्र कैसे भरें |

आवेदन करने के लिए पात्रता 2024 (Eligibility Criteria)

छात्र आवेदन करने से पहले पात्रता (Eligibility Criteria) को अवश्य जाँच कर लें| आवेदन करने के लिए पात्रता नीचे दी गयी है:

  • अधिवास: छात्रों के पास छतीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी प्रमाण पत्र जरूरी होना चाहिए |
  • शैक्षिक योग्यता: 10 और समकक्ष परीक्षा गणित तथा विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण तथा पड़ रहे छात्र आवेदन कर सकते है |
  • विषय: छात्रों को गणित तथा विज्ञान विषयों में अलग से उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
  • आयु सीमा: छात्रों की अधिकतम आयु 1 जुलाई 2024 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • प्रतिशत मानदंड: 10 और समकक्ष परीक्षा में सामान्य श्रेणी के छात्रों को न्यूनतम 35% अंक लाना जरूरी है | आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए कोई प्रतिशत मानदंड नहीं है |

परीक्षा का प्रारूप 2024 (Exam Pattern)

छात्र यहाँ परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) की पूरी जानकारी देख सकते है:

  • परीक्षा अवधि: इस परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी |
  • परीक्षा मोड: यह परीक्षा पेन तथा पेपर के माध्यम से करायी जाएगी |
  • प्रश्नों का प्रकार: इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे |
  • प्रश्नों की संख्या: प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न पूछे जाएँगे |
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा |
  • नकारात्मक अंकन: इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा |
विषय प्रश्नों की संख्या
भौतिकी 50
रसायनशास्त्र 50
गणित 50
कुल 150

CG PPT पाठ्यक्रम 2024 (Syllabus)

CG PPT परीक्षा के पाठ्यक्रम (CG PPT Syllabus) का स्तर 10 और समकक्ष परीक्षा के स्तर का होगा | इस परीक्षा के पाठ्यक्रम में भौतिकी, रसायनशास्त्र और गणित विषय सम्मिलित होंगे | CG PPT परीक्षा में प्रश् केवल ऊपर दिए हुए विषयों से ही पूछे जाएँगे | परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए छात्र पाठ्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए |

परीक्षा की तैयारी 2024 (Preparation Tips)

परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उम्मीदवारों को तैयारी के टिप्स पता होने चाहिए जैसे: 

  • सबसे पहले परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation) के लिए योजना बनाए |
  • अपनी दिनचर्या के अनुसार एक उचित समय सारणी बनाये तथा उसके अनुरूप तैयारी करें |
  • कठिन विषयों के लिए ज्यादा समय दे और उनकी तैयारी अच्छे से करें |
  • परीक्षा के पाठ्यक्रम का सही से विशलेषण करें |
  • परीक्षा की तैयारी के लिए अच्छे अध्ययन सामग्री तथा पुस्तकों का चयन करें |
  • पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैंपल पेपर को भी हल करें |
  • परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का भी ख्याल रखें |
  • व्यायाम तथा योगा आदि करें तथा संतुलित आहार लें |

CG PPT प्रवेश पत्र 2024 (Admit Card)

सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा किये हुए छात्र ऑनलाइन माध्यम के द्वारा CG PPT प्रवेश पत्र 2024 (CG PPT Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं | प्रवेश पत्र 18 जून 2024 से मिलने आरम्भ हो गये है  | छात्रों को परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र को लाना अनिवार्य होगा | प्रवेश पत्र में छात्र का नाम, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा केंद्र, तिथि तथा अन्य परीक्षा से सम्बंधित विवरण लिखा होगा |

CG PPT परीक्षा फल 2024 (Result)

CG PPT Result वेबसाइट के द्वारा 27 जुलाई 2024 से उपलब्ध कराया गया है | छात्र अपने अनुक्रमांक संख्या के द्वारा परीक्षा फल देख सकते हैं | परीक्षा फल के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा | छात्रों द्वारा परीक्षा में प्राप्त किये अंको के आधार पर एक मेरिट सूची बनाई जाएगी | मेरिट सूची के आधार पर छात्रों को प्रवेश प्राप्त होगा |

Also Check:

CG PPT Cut-off

CG PPT Answer Key

CG PPT काउंसलिंग 2024 (Counselling)

CG PPT Counselling काउंसलिंग परीक्षाफल घोषित होने के बाद शुरू करायी गयी है | काउंसलिंग प्रक्रिया 12 अगस्त  2024 से आरम्भ करायी गयी है | काउंसलिंग प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित करायी जाएगी | काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों को प्रवेश के लिए अपने कॉलेजों तथा कोर्स का विकल्प भरने होंगे | छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGPEB) के द्वारा सीट आवंटन प्रक्रिया आयोजित करायी जाएगी | सीट आवंटित होने के बाद छात्रों को आवंटित कॉलेज में जरूरी दस्तावेज तथा शुल्क के साथ आना होगा |

काउंसलिंग के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • CG PPT 2024 प्रवेश पत्र |
  • CG PPT 2024 परीक्षा फल |
  • 10 और समकक्ष परीक्षा मार्क शीट |
  • 10 और समकक्ष परीक्षा पासिंग सर्टिफिकेट |
  • चरित्र प्रमाण पत्र |
  • अधिवास सर्टिफिकेट (Domicile) |
  • श्रेणी सर्टिफिकेट (अगर लागू हो ) |
  • पासपोर्ट आकार के फोटो |

अगर छात्र CG PPT 2024 (छत्तीसगढ़ पी. पी. टी.) से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

The post छत्तीसगढ़ पी.पी.टी. 2024 (CG PPT 2024): आवेदन पत्र, परीक्षा का प्रारूप appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2665

Trending Articles