Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2671

MAT 2024 (मैट 2024) –जाने आवेदन प्रक्रिया से लेकर काउन्सलिंग पूरी जानकारी

Image may be NSFW.
Clik here to view.
MAT 2024
MAT 2024 आवेदन पत्र
 7 दिसम्बर 2024 तक भरे जा सकते है। प्रवेश पत्र जारी कर दिए गये है। मैट (मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट) 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा MBA/ PGDM कोर्सेज मे प्रवेश लेने के लिए आयोजित करायी जाती है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष आल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा साल मे 4 बार संचालित करायी जाती है। मैट परीक्षा के अंक भारत के 600 विश्वविध्यालयो द्वारा प्रवेश के लिए स्वीकार किये जाते है। प्रत्येक वर्ष यह परीक्षा मार्च, मई, अगस्त एवं दिसम्बर मे संपन्न करायी जाती है। इस लेख के माध्यम से मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2024) परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है।

MAT 2024 अधिसूचना – आवेदन पत्र जारी 

Image may be NSFW.
Clik here to view.
newicon
 MAT (मैट) 2024 आवेदन पत्र 7 दिसम्बर 2024 तक भरे जा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Image may be NSFW.
Clik here to view.
newicon
 MAT (मैट) 2024 प्रवेश पत्र 3 दिसम्बर 2024 से जारी कर दिए गये है ।
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

MAT (मैट) 2024 परीक्षा फल अगस्त 2024 सेशन के लिए जारी कर दिए गये है । अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें |

Get latest news & updates about MAT 2024 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

MAT 2024 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Exam Dates)

छात्र यहाँ पर मैट 2024 की परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ (Exam Dates) देख सकते है:

PBT परीक्षा तिथियाँ:

कार्यक्रम तिथियाँ 2024
आवेदन-पत्र की उपलब्धता 8 सितम्बर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 दिसम्बर 2024
प्रवेश पत्र की उपलब्धता 10 दिसम्बर 2024
परीक्षा की तारीख 14 दिसम्बर 2024
MAT परीक्षाफल घोषणा जनवरी 2025

CBT-1 परीक्षा तिथियाँ:

Events तिथियाँ 2024
आवेदन-पत्र की उपलब्धता 8 सितम्बर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2024
प्रवेश पत्र की उपलब्धता 3 दिसम्बर 2024
परीक्षा की तारीख 7 दिसम्बर 2024
MAT परीक्षाफल घोषणा जनवरी 2025

CBT-2 परीक्षा तिथियाँ:

Events तिथियाँ 2024
आवेदन-पत्र की उपलब्धता 8 सितम्बर 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2024
प्रवेश पत्र की उपलब्धता 18 दिसम्बर 2024
परीक्षा की तारीख 22 दिसम्बर 2024
MAT परीक्षाफल घोषणा जनवरी 2025

MAT 2024 पंजीकरण (Registration)

छात्र MAT 2024 Registration की पूरी जानकारी नीचे पढ़ सकते है:

  • छात्र स्नातकोत्तर मैनेजमेंट कोर्स मे प्रवेश लेने के लिए उन्हें मैट परीक्षा का आवेदन-पत्र ऑनलाइन माध्यम से भर सकते है।
  • छात्र आवेदन-पत्र को ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेबसाइट से भी भर सकते है|
  • आवेदन पत्र हर स्तर के लिए अलग-अलग तिथियों पर जारी किया जाएगा, अभ्यर्थी हर स्तर की तिथियों की जानकारी हमारे वेब्सायट के माध्यम ले सकेंगे।
  • आवेदन-पत्र को सही विवरण एवं फोटोग्राफ और हस्ताक्षर के साथ पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए|
  • आवेदन-पत्र के जमा होने के कुछ दिन पश्चात् छात्र अपने आवेदन-पत्र की स्थिति देख सकते है|
  • आवेदन पत्र की प्रिंटेड कॉपी को भेजने की आवश्यकता नहीं है |

पंजीकरण शुल्क:

  • सभी वर्गों के छात्रों को रु. 2100 (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) और रु. 3600/- (दोनों माध्यम) आवेदन शुल्क के रूप मे जमा करना होगा|
  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग के द्वारा जमा कर सकते है|
मैट आवेदन पत्र प्रक्रिया जानने के लिए – यहाँ पर क्लिक करे 

MAT 2024 पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

छात्र, यहाँ पर मैट परीक्षा के आवेदन के लिए पात्रता (Eligibility Criteria) देख सकते है:

  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को किसी भी विषय मे स्नातक किया हुआ होना चाहिए| जो छात्र अभी स्नातक के अंतिम वर्ष मे पढ़ रहे है वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है|
  • प्रतिशत मानदंड: इस परीक्षा के लिए कोई भी न्यूनतम अंक नहीं तय किये गये है| छात्र को स्नातक मे न्यूनतम उत्तीण अंक लाने होंगे|
  • प्रयास सीमा: इस परीक्षा को छात्र कितनी भी बार दे सकता है|
  • आयु सीमा: इस परीक्षा के लिए किसी प्रकार की कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है|

MAT 2024 परीक्षा प्रारूप (Exam Pattern)

MAT परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) विस्तार मे नीचे दिया गया है:

  • परीक्षा का माध्यम: यह परीक्षा ऑनलाइन मोड तथा ऑफलाइन मोड से करायी जाएगी।
  • प्रश्नों के प्रकार: यह परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रकार की होगी जिसके अंतर्गत वैकल्पिक प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • प्रश्नों की संख्या: प्रश्न पत्र 5 भागो मे विभाजित होगा जिसमे 150 प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • परीक्षा की अवधि: परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी।
  • अंकन योजना: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा।
  • नकारात्मक अंकन: 1 गलत उत्तर के लिए ¼ अंक काटा जायेगा।
विषय प्रश्नों की संख्या
भाषा समझ (Language Comprehension) 30
गणितीय कौशल (Mathematical Skills) 30
डेटा विश्लेषण और प्रचुरता (Data Analysis and Sufficiency) 30
बुद्धि और क्रिटिकल रीजनिंग (Intelligence and Critical Reasoning) 30
भारतीय और वैश्विक पर्यावरण (Indian and Global Environment) 30
पूर्णांक 150

MAT 2024 पाठ्यक्रम (Syllabus)

इस परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों का संपूर्ण पाठ्यक्रम (MAT Syllabus) जानना अति आवश्यक है। परीक्षा का पाठ्यक्रम 5 भागो मे विभाजित होगा जो की इस प्रकार है भाषा समझ, गणितीय कौशल, डेटा विश्लेषण और प्रचुरता, बुद्धि और क्रिटिकल रीजनिंग एवं भारतीय और वैश्विक पर्यावरण| इस परीक्षा में प्रश्न ऊपर दिए हुए विषयों से आएंगे |

MAT 2024 परीक्षा तैयारी (Preparation Tips)

छात्र MAT Preparation Tips नीचे दिए गये सेक्शन में देख सकते है:

  • मैट परीक्षा की तैयारी के लिए सही तरीके से योजना बनाये|
  • एक उपयुक्त समय सारणी बनाए तथा सभी विषयों को बराबर समय दे|
  • इस परीक्षा मे नकारात्मक अंकन का भी उल्लेख है तथा इस बात का भी पूरा ध्यान रखे एवं ध्यान पूर्वक प्रश्नों को हल करें|
  • छात्र परीक्षा के प्रारूप देखने के लिए मोक़ परीक्षा एवं पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं|
  • छात्र अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रखे एवं किसी प्रकार के तनाव ना लें|

Also Check:

MAT books

MAT 2024 प्रवेश पत्र (Admit Card)

सभी छात्र जिन्होंने सफलतापूर्वक आवेदन पत्र जमा किये है अपना प्रवेश-पत्र (MAT Admit Card) 10 दिसम्बर (PBT) तथा 3 दिसम्बर (CBT-1), 18 दिसम्बर (CBT-2) से प्राप्त कर सकते है| छात्रों को प्रवेश-पत्र पोस्ट द्वारा नहीं भेजा जायेगा|

प्रवेश-पत्र मे छात्र का नाम, आवेदन-पत्र संख्या, अनुक्रमांक संख्या, परीक्षा की तिथि, परीक्षा की दिनांक एवं परीक्षा का स्थान आदि अन्य जानकारी निहित होगी।

MAT 2024 परीक्षाफल (Result)

MAT Result परीक्षा के एक महीने बाद प्रकाशित कर दिया जाएगा । मैट 2024 का परीक्षाफल दिसम्बर सेशन के लिए जनवरी 2025 को जारी कर दिया जाएगा ।अभ्यर्थी परीक्षाफल ऑनलाइन माध्यम से MAT की अधिकारिक वेबसाइट द्वारा देख सकेंगे ।

छात्र अपने परीक्षाफल को अपना अनुक्रमांक, आवेदन संख्या एवं परीक्षा के महीने को दर्ज करके देख सकेंगे।

MAT 2024 स्कोर कार्ड (Score Card)

MAT स्कोर कार्ड ऑनलाइन माध्यम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा । किसी भी छात्रों को पोस्ट या कोई भी अन्य ऑफ़्लाइन मोड़ द्वारा स्कोर कार्ड नहीं भेजा जायेगा। प्रवेश लेने के लिए स्कोर कार्ड केवल एक साल के लिए ही मान्य होगा।

यदि छात्र अपना स्कोर कार्ड किसी कारणवश खो देता है तो ऐसी स्थिती मे वह छात्र डुप्लीकेट स्कोर कार्ड के लिए दिए गये समय के अंतर्गत निवेदन कर सकता है| भारत के लगभग सभी मैनेजमेंट संस्थानों द्वारा मैट परीक्षा का स्कोर कार्ड प्रवेश प्रदान करने के लिए मान्य होता है|

MAT 2024 प्रवेश प्रक्रिया (Admission Procedure)

जिन छात्रों ने मैट परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण मे शामिल होना जरुरी होगा। छात्र प्रवेश के लिए अलग-अलग संस्थानों मे आवेदन कर सकता है| प्रत्येक मैनेजमेंट संसथान का प्रवेश देने के लिए अलग-अलग प्रक्रिया होगी।

चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों को समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार एवं लिखित योग्यता टेस्ट (WAT) प्रक्रिया से गुजरना पड सकता है। अंत मे छात्रों को प्रवेश प्रकिर्या में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा|

अगर छात्र मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT 2024) परीक्षा से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

The post MAT 2024 (मैट 2024) – जाने आवेदन प्रक्रिया से लेकर काउन्सलिंग पूरी जानकारी appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2671

Trending Articles