Quantcast
Channel: 2024 Archives - SarvGyan
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2665

AIBE (ए.आई.बी.ई) XIX 2024 –आवेदन से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी

$
0
0

AIBE 2024ए.आई.बी.ई (AIBE XIX) 2024 परीक्षा फल 21 मार्च 2025 को जारी कर दी गयी है। AIBE 2024 एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो की प्रत्येक वर्ष बार काउंसिल इंडिया (BCI) द्वारा करायी जाती है| इस परीक्षा के माध्यम से छात्र “सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस” का प्रमाण हासिल कर सकते हैं| यह परीक्षा उन वकीलों को जाँचने के लिए करायी जाती है जो भारत के लॉ-कॉलेजो मे अध्यन कर चुके हैं एवं लॉ छेत्र में प्रैक्टिस करना चाहते है| यह परीक्षा भारत के लगभग 40 शहरों मे आयोजित करवाई जाती है| इस लेख से छात्र ए.आई.बी.ई (XIX) 2024 की सभी जानकारी लें सकते हैं|

AIBE 2024 अधिसूचना – परीक्षाफल जारी

newiconAIBE (XIX) 2024 परीक्षापरिणाम 21 मार्च 2025 को जारी कर दी गयी है. परीक्षाफल से सम्बंधित जानकारी के लिए यहाँ देखें।

Get latest news & updates about AIBE 2024 via SMS and e-mail, by entering your details below:
Please wait...

AIBE परीक्षा तिथियाँ 2024

नीचे दी गयी टेबल से छात्र ए.आई.बी.ई की तिथियाँ (AIBE Exam Dates) देख सकते हैं:

आयोजन तिथियाँ 2024
पंजीकरण शुरु 3 सितम्बर 2024
चालान द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की प्रारम्भिक तिथि 3 सितम्बर 2024
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024
भुगतान करने की अंतिम तिथि 18 नवम्बर 2024
आवेदन पत्र में सुधार की अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2024
प्रवेश पत्र जारी 15 दिसम्बर 2024
परीक्षा की तिथि 22 दिसम्बर 2024
उत्तर कुंजी जारी 28 दिसम्बर 2024
अंतिम उत्तर कुंजी 6 मार्च 2025
परीक्षाफल 21 मार्च 2025

AIBE (XIX) 2024 पंजीकरण

यहाँ पर छात्र पंजीकरण करने से सम्बंधित सभी जानकारी ले सकते हैं| छात्रों से अनुरोध है की पंजीकरण करने से पूर्व ए.आई.बी.ई की विवरणिका अच्छे से जाँच लें:

  • ए.आई.बी.ई 2024 पंजीकरण (AIBE 2024 Registration) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है|
  • ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 3 सितम्बर 2024 से शुरू कर दी गयी है।
  • ऑनलाइन फॉर्म 15 नवम्बर 2024 तक ही भरे जायेंगे| इस तिथि के बाद कोई भी छात्र आवेदन पत्र नही भर पायेंगे।
  • छात्रों को आवेदन फॉर्म भरते वक़्त जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा| छात्रों को आई.डी कार्ड (स्टेट बार कौंसिल द्वारा दिया गया), नामांकन प्रमाण पत्र, स्कैन्ड फ़ोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर,वर्ग एवं विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा|
  • अपलोड किये जाने वाले सभी प्रमाण पत्र स्व अभिप्रमाणित होने चाहिए|
  • यदि कोई छात्र गलत प्रमाण पत्र अपलोड कर देता है तो वह दुबारा लॉग इन करके सही प्रमाण पत्र अपलोड कर सकता है|
  • सभी छात्र परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें|

पंजीकरण शुल्क:

छात्रों को रू. 3560/- (अनारक्षित/ओ.बी.सी) एवं रू. 2560/- (एस.सी/एस.टी) का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा| आवेदन शुल्क ऑनलाइन और ऑफ़लाइन माध्यम से जमा किया जाएगा।

आवेदन पत्र कैसे भरें:

यहाँ पर छात्र आई.बी.ई 2024 पंजीकरण करने की पूरी जानकारी ले सकते है:

  • ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें|
  • अपना राज्य, नामांकन संख्या एवं नामांकन का वर्ष भरें|
  • दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ‘Declaration’ पर क्लिक करके ‘Accept’ बटन को दबाएं|
  • इसके बाद आपके सामने ‘पंजीकरण’ करने का पेज खुलेगा|
  • इस पेज पर पूछे गए सरे रिक्त स्थानों को ध्यानपूर्वक भरें|
  • छात्रों को उनकी निजी जानकारी, शैक्षिक योग्यता एवंम नामांकन से जुड़ी जानकारी भरनी होगी|
  • इसके बाद ‘Save’ बटन पर क्लिक करें एवंम जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए बढ़ें|
  • छात्र द्वारा दिए गये ईमेल आई.डी पर एक ‘Registration Number’ एवं ‘Password’ भेजा जायेगा|
  • दिए गये लॉग इन आई.डी के द्वारा छात्र अपने भरे हुए आवेदन पत्र को दुबारा जाँच सकता है|
  • इसके बाद छात्र ‘Print Bank Challan’ पर क्लिक करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|
  • भुगतान करने के 24 घंटे बाद छात्र को बैंक चालान की कॉपी अपलोड करनी होगी|
  • अंत मे ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके आवेदन पत्र को जमा करें.
Check Here – How to Apply for AIBE 2024 

आवेदन करने के लिए पात्रता

जो छात्र ए.आई.बी.ई 2024 की परीक्षा को देना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गयी पात्रता (AIBE Eligibility Criteria) को पूर्ण करना होगा:

  • नागरिकता: आवेदन करने वाले छात्र को भारतीय मूल का नागरिक होना आवश्यक है|
  • आयु सीमा: परीक्षा मे बैठने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है|
  • कुल अंक: अभ्यर्थी को एल.एल.बी डिग्री में 45% (40% आरक्षित कैटेगॉरी) अंक होना अनिवार्य है।
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 3 वर्ष या 5 वर्ष की एल.एल.बी डिग्री बीसीआई मान्यता प्राप्त लॉ स्कूल से पास करी होनी चाहिए|
  • परीक्षा मे भाग लेने के लिए कोई न्यूनतम अंक की मांग नहीं है|
  • पंजीकरण: इस परीक्षा को देने के लिए छात्रों को स्टेट बार काउंसिल मे रजिस्टर होना चाहिए|

AIBE (XIX) 2024 परीक्षा का प्रारूप

यहाँ पर ए.आई.बी.ई की परीक्षा के लिए उसकी परीक्षा का प्रारूप (AIBE Exam Pattern)दिया है|

  • परीक्षा का माध्यम: परीक्षा ऑफलाइन (पेन पेपर) के माध्यम से करायी गयी|
  • परीक्षा की अवधि: परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट की थी|
  • प्रश्नों की संख्या: परीक्षा मे कुल 100 प्रश्न पूछे गए|
  • प्रश्नों का प्रकार: परीक्षा मे वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे गए|
  • भाग: परीक्षा दो भागो मे विभाजित है (Part I एवं Part II)|
  • भाषा: परीक्षा 11 भाषाओं मे कराई जाएगी| छात्र को किसी एक भाषा का चयन कर सकते हैं|
  • मार्किंग: एक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए गए|
  • नकारात्मक मार्किंग: परीक्षा मे किसी प्रकार की नकारात्मक अंकन नहीं दिया गया|
विषय प्रश्नों की संख्या
संविधानिक कानून (Constitutional Law) 10
आपराधिक प्रक्रिया कोड (Criminal Procedure Code) 10
भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) 8
सिविल प्रक्रिया कोड (Civil Procedure Code) 10
मार्किंगअबैलाइट विवाद निवारण, जिसमें मध्यस्थता अधिनियम शामिल है (Alternative Dispute Redressal including Arbitration Act) 4
साक्ष्य अधिनियम (Evidence Act) 8
(सार्वजनिक रुचि लिगिटेशन) Public Interest Litigation 4
फॅमिली लॉ (Family Law) 8
बीसीआई नियमों के तहत व्यावसायिक नीति के पेशेवर नैतिकता और मामले (Professional Ethics & Cases of Professional Misconduct under BCI rules) 4
प्रशासनिक कानून (Administrative Law) 3
पर्यावरण कानून (Environmental Law) 2
कंपनी लॉ (Company Law) 2
श्रम + औद्योगिक कानून (Labour + Industrial Law) 4
सायबर कानून (Cyber Law) 2
कराधान से संबंधित कानून (Law Related to Taxation) 4
तोरत लॉ (Law of Tort, including Motor Vehicle Accidents, and Consumer Protection Law) 5
अनुबंध कानून

(Contract Law, including Specific Relief, Special Contracts, and Negotiable Instruments)

8
सार्वजनिक अंतर्राष्ट्रीय विधि (Public International Law) 2
भूमि अधिग्रहण अधिनियम (Land Acquisition Act) 2
पूर्णांक 100

AIBE (XIX) पाठ्यक्रम 2024

  • ए.आई.बी.ई की परीक्षा का पाठ्यक्रम (AIBE Syllabus) लॉ के विभिन्न भागों से लिया जायेगा|
  • छात्रों से अनुरोध है की परीक्षा के लिए वह ऑफिसियल पाठ्यक्रम को ही मान्यता दें |
  • छात्र परीक्षा प्रारूप मे दिए गये विषय को अवशय पढ़े|

परीक्षा की तैयारी

  • छात्र को परीक्षा से 2-3 माह पूर्व एक सही एवं व्यवस्थित समय सारणी बनानी होगी|
  • पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्रों को जरुर हल करे| ये आपको परीक्षा मे पूछे जाने वाले सवालों से अवगत कराऐगा|
  • परीक्षा मे किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं है तो छात्र हो सके तो सभी प्रश्न को हल करने का प्रयास करें|
  • परीक्षा की तैयारी (AIBE Preparation) के साथ साथ छात्र अपनी सेहत का भी ध्यान रखें|

AIBE (XIX) प्रवेश पत्र 2024

प्रवेश पत्र 15 दिसम्बर 2024 को जारी किए गए हैं| छात्र ए.आई.बी.ई (XIX) प्रवेश पत्र 2024 (AIBE 2024 Admit Card) केवल ऑनलाइन माध्यम से ही प्राप्त कर सकते हैं|

छात्रों को प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा कक्ष मे एक पहचान पत्र भी लेकर जाना अनिवार्य है| अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपनी लॉग इन की जरुरत होगी| इसके बिना छात्र अपने प्रवेश पत्र नहीं निकाल सकते है|

AIBE (XIX) उत्तर कुंजी 2024

ए.आई.बी.ई काउंसिल परीक्षा की उत्तर कुंजी परीक्षा के प्रश्न पत्रों के साथ जारी कर दी गयी है | ए.आई.बी.ई (XIX) उत्तर कुंजी 2024 (AIBE Answer Key) परीक्षा के सेट के हिसाब से जारी की गयी है| यदि कोई छात्र दी गयी उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं है तो वें काउंसिल से इस विषय मे आपत्ति व्यक्त कर सकते है|

AIBE (XIX) परीक्षाफल 2024

ए.आई.बी.ई (XIX) परीक्षाफल (AIBE Result) लॉगिन माध्यम से जारी कर दिया गया है | परीक्षाफल 21 मार्च 2025 को घोषित किया गया है| परीक्षाफल देखने के लिए छात्रों को अपनी जन्म तिथि एवं परीक्षा का अनुक्रमांक भरना होगा|

परीक्षाफल मे यह दर्ज होगा की छात्र “सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस” का प्रमाण हासिल करने के योग्य है या नहीं यदि छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते है तो उन्हें 100 मे से 40 अंक प्राप्त करने होंगे| छात्रों अपने परीक्षाफल की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें|

अगर छात्र AIBE (XIX) 2024 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें|

The post AIBE (ए.आई.बी.ई) XIX 2024 – आवेदन से लेकर काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी appeared first on SarvGyan.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2665

Trending Articles